Read Tomato Soup Recipe in English
यह एक पौष्टिक और स्वादिष्ट टमाटर का सूप है। यह टमाटर सूप बनाने का नुस्ख़ा वैसा ही है जैसा मेरी माताजी बचपन में बनाया करती थी। गाजर और चुकंदर डालने से यह सूप और पौष्टिक बन जाता है और चुकंदर इसे एक सुंदर रंग देता है।इसे बनाना इदकम आसान है।सब सब्ज़ियों के छोटे टुकड़े करके इन्हें प्रेशर कुकर में पकाकर, इनमे मसाले मिलकर, इन्हें मिक्सी में पीसा जाता है।
टमाटर सूप रेसिपी यहाँ पर दी गयी है:
📖 Recipe Card
Tomato Soup Recipe in Hindi
यह एक बहुत ही स्वादिष्ट टमाटर के सूप की रेसिपी हैं जो सर्दियों में हम सबके घरों में बनती है। इस सूप मैं मैंने और भी सब्ज़ियाँ डाली हैं जिससे इसका ज़ायक़ा और स्वाद दोनों ही निखर गया है।
Ingredients
- ½ Kg. टमाटर
- 1 छोटे चुकंदर
- 2 लाल गाजर
- 1 छोटा प्याज़
- 5-6 जवे लहसुन
- 1 inch अदरक
- ½ tsp. काली मिर्च
- ½ tsp. अरेगनो
- 1 tsp. मक्खन
- नमक
- तलीं हुई ब्रेड
Instructions
- सारी सब्ज़ियों के छोटे टुकड़े कर लीजिए।
- प्याज़, अदरक, लहसुन को नमक, पानी और सब्ज़ियों के साथ प्रेशर कुकर में २-३ सीटियों के लिए पकाएँ। ठंडा होने पर मिक्सी में पीस लें। एक बार छान्ने के बाद इसे वापस से गैस पर गरम कर लें। इसमें मक्खन भी डाल ले।
- अब अरेगनो और काली मिर्च कुटी हुई मिला लें ।
- चख कर कुछ काम लगे तो और डाल ले। गरमा गरम टमाटर का सूप तले हुए ब्रेड के टुकड़ों के साथ पेश करें।
Notes
- अगर चाहे तो थोड़ी शक्कर भी डाल सकते हैं। यह तभी ज़रूरी होता है जब टमाटर बहुत ज़्यादा खट्टे हो। वैसे गाजर की मिठास काफ़ी होती है।
- ब्रेड के टुकड़े माखन के साथ टोस्ट करने से और भी स्वादिष्ट लगते हैं। आप इन्हें तेल में फ़्राई भी कर सकते हैं।
- अगर आपको चुकंदर ना पसंद हो तो आप इस सूप को इसके बिना भी बना सकते हैं।
Nutrition
Calories: 46kcalCarbohydrates: 8gProtein: 1gFat: 1gCholesterol: 2mgSodium: 47mgPotassium: 204mgFiber: 2gSugar: 4gVitamin A: 5125IUVitamin C: 5.2mgCalcium: 32mgIron: 0.6mg
Tried this recipe?Let me know on Instagram @rachna.parmar or tag #rachnacooks
Check out our Food videos Subscribe to our Food channel for recipe videos
यह स्वास्थ के लिए अच्छा और पौष्टिक टमाटर का सूप बनाने और खाने के लिए सर्दियों का मौसम श्रेष्ठ है । बच्चे भी इसे पसंद से खाते हैं।
अगर आपको यह रेसिपी पसंद आयी तो अपने मित्रों के साथ share करे।
मेरे भोजन अनुभव, व्यंजनों और खाद्य वीडियो को पढ़ने के लिए मुझे Facebook or Instagram पर follow करें।
इसे Pin करें
[…] Read Tomato Soup Recipe in Hindi […]